Poetry Tadka

Sad Lines in Hindi

Sad Lines In Hindi

कुछ जख्म सदियों  बाद तक भी ताजा रहते हैं  वक़्त के पास भी हर मर्ज़ का इलाज नहीं होता

 

Sad lines in Hindi

Sad Lines For Love In Hindi

दुनिया का दस्तूर है ये  जिसे टूट कर चाहोगे  वही तोड़ कर जाएगा ।

   

Sad lines for love in Hindi

Bewafa Uski Dil Se

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ 

ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ 

कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को 

इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ

Mohabbat Ki Inteha

किसी की खातिर मोहब्बत की इन्तेहाँ कर दो 

लेकिन इतना भी नहीं कि उसको खुदा कर दो 

मत चाहो किसी को टूट कर इस कदर इतना 

कि अपनी वफाओं से उसको बेवफा कर दो

Chor Gaye Akele Raho Me

छोंड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में 

चल दिए रहने वो गैर की पनाहों में 

शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आयी 

तभी तो सिमट गए वो औरों की बाँहों में

Njara Yaad Aata Hai

बहुत लहरों को पकड़ा डूबने वाले के हाथों ने

यही बस एक दरिया का नजारा याद रहता है

मैं किस तेजी से जिन्दा हूँ मैं ये तो भूल जाता हूँ

नहीं आना है दुनिया में दोबारा याद रहता है

Itna To Zindagi Me

इतना तो ज़िंदगी में न किसी की खलल पड़े

हँसने से हो सुकून न रोने से कल पड़े

मुद्दत के बाद उसने जो की लुत्फ़ की निगाह

जी खुश तो हो गया मगर आँसू निकल पड़े

Bichadte Waqt

बिछड़ते वक़्त मेरे ऐब गिनाये उसने

सोचती हूँ जब मिला था तब कौन सा हुनर था मुझमें

bichadte waqt