नफरत ना करना पगली हमे बुरा लगेगा !
बस प्यार से कह देना अब तेरी जरुरत नही है !!
मोहब्बत की शम्मा जला के तो देखो !
जरा दिल की दुनिया सजाके तो देखो !
तुम्हे हो ना जाए मोहब्बत तो कहना !
जरा हमसे नज़रे मिला के तो देखो !!
वो ना मिला तो क्या हुआ ये इश्क है होस नहीं !
मै उन्ही का था उन्ही का हूँ वो मेरा नहीं तो ना सही !!