Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Zindagi Me Kia Hoga

क्यों डरें कि ज़िंदगी में क्या होगा, 
हर वक़्त क्यों सोचें कि बुरा होगा, 
बढ़ते रहें मंज़िलों की ओर हम, 
कुछ ना भी मिला तो क्या तज़ुर्बा तो नया होगा. Zindagi Me Kia Hoga Hindi Shayari Of The Day.

Zindagi me kia hoga

Kaash Koi Hum Par Bhi Pyar Jatata

काश कोई हम पर भी इतना

प्यार जताती..

पीछे से आकर वो हमारी

आँखों को छुपाती..

हम पूछते की कौन हो तुम...

वो हंस कर खुद को

हमारी जान बताती.....  

Kash Koi Latest Hindi Shayari Of The Dayheart Emoticon

Kaash koi hum par bhi pyar jatata

Jinhen Sanson Ki Mahak

जिन्हें सांसो की महक से इश्क महसूस ना हो !

वो गुलाब देने भर से हाल-ए- दिल को क्या समझेंगे !!

Bhut Udash Hai

चुभती है दिल व जान को सितारों की रौशनी !

ये चाँद डूब जा कोई आज बहुत उदास है !!

Ummid Shayari

यूँ तो हर शाम उम्मीदों पे गुज़र जाती थी !

आज कुच्छ बात है जो शाम पे रोना आया !!

ummid shayari