काश कोई हम पर भी इतना
प्यार जताती..
पीछे से आकर वो हमारी
आँखों को छुपाती..
हम पूछते की कौन हो तुम...
वो हंस कर खुद को
हमारी जान बताती.....
Kash Koi Latest Hindi Shayari Of The Dayheart Emoticon
जिन्हें सांसो की महक से इश्क महसूस ना हो !
वो गुलाब देने भर से हाल-ए- दिल को क्या समझेंगे !!
चुभती है दिल व जान को सितारों की रौशनी !
ये चाँद डूब जा कोई आज बहुत उदास है !!