Poetry Tadka

Hindi Status

Zra Khayal Rakna Dosto

जरा अपना ख्याल रखना दोस्तो !
सुना है, इश्क इसी महीने में शिकार करता है !!

Mahgai Ki Dour Me

सस्ता सा कोई इलाज़ बता दो इस मुहोब्बत का !
एक गरीब इश्क़ कर बैठा है इस महंगाई के दौर मैं !!

Baat Ye Nahi Hai

बात ये नही है कि तेरे बिना जी नही सकते !
बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते !!

Hum To Nadan Hai

हम तो नादाँ हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत !
बस, तुझे चाहना था , तुझे चाहते हैं, और तुझे ही चाहेंगे !!

Teri Mohabbat Ke Bina

तन्हा रहना तो सीख लिया हमने !
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे !
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल !
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे !!