Poetry Tadka

Hindi Status

Mera Khawab

एक ही ख्वाब देखा है कई बार मैंने !

तेरी साडी में उलझी है चाबियां मेरे घर की..!!

 

Nwabi To Hmare Khoon Me Hai

नवाबी तो हमारे खुन मे है पर पता नही !

ये दिल कैसे तेरी गुलामी करना सीख गया !!

 

Tujhe To Hmari Mohabbat

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा !

वरना तू सुर्खियों में रहे, तेरी इतनी औकात नहीं !!

 

In Lamhon Ke Intezaar Me

माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये !

इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये !!

Tumse Kisne Kah Diya

तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम !

अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है !!