ना जाने दुनियां में ऐसा क्यो होता है !
जो सब को खुशी दे वही रोता है !
उमर भर जो साथ ना दे सके वही
जिंदगी का पहला प्यार क्यो होता है !!
इतनी हिम्मत नहीं है की हाल ए दिल सुना सकूँ अपना ! जिसके लिए उदास हूँ वो महसूस कर ले तो काफी है !!
कुछ वक्त मुझे दे भी दो कुछ लम्हा मैं जी भी लूँ !!
रातों को चलती रहती हैं मोबाइल पर उँगलियाँ !
सीने पर किताब रख कर सोये जमाना गुजर गया !!