मत सोचना मेरी जान से जुदा है तू !
हकीकत में मेरे दिल की धड़कन है तू !!
वो और होंगे जिन्हे मोहब्बत चेहरोसे होती हो !!
मालिक सब का एक है पर उसके पास जाने के रास्ते अनेक है !!
छोड़ दे..परेशानियों की..परवाह करना !
वफ़ा की राह पर..देर तक..अन्धेरा नही रहता !!