Ghamand Shayari
Tere Guroor Ko Dekhkar Teri Tamanna Chhod Di Hamne
सुनो मगरूर हम भी बहोत है बस तेरे गुरूर का एहतेराम करते हैं
तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना छोड़ दी हमने जार हम भी देखे कौन चाहता है तुम्हे हमसे ज़्यादह

Rishte Ghamand Shayari
कुछ लोग अपने घमंड की वजह से ना जाने कितने रिश्तो को खो देते है
जब घमंड इंसान के सिर पे चढ़ जाता है तब इंसान कुछ देख नहीं पाता है और जब घमंड चूर-चूर होता है तो हर रिश्ता उस इंसान से दूर होता है

Ghamand Quotes In Hindi
घमंड और अहंकार की वजह से इंसान खुद ही अपने रिश्तों को बिगाड़ लेता है

Ghamand Status In Hindi
जब इंसान का घमंड और पेट दोनों बढ़ने लगे तब वो चाहकर भी किसी को गले नही लगा सकता ।।

Ghamand Se Bhi Aksar
घमंड से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते कसूर हर बार गलतियों की नहीं होता

Mujhe Ghamand Tha
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए

Mat Kar Guroor Apne Aap Pe Ai Logo
मत करना गुरूर आपने आप पे ऐ लोगो रब ने ना जाने कितने लोगो को मिट्टी से बना कर मिट्टी में मिला डाला

Ghamand Jis Insan Ke Indar Hota

Guroor To Hona Tha Hmari Mohabbat

Jo Bhi Aaya Wo Jaye Ga Ek Din
