smajh le tu meri jaan
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है तेरी ख़ुशी मेरी शान है !
कुछ भी नही मेरी जिन्दगी में बस इतना समझ लेतु ही मेरी जान है !!
कुछ भी नही मेरी जिन्दगी में बस इतना समझ लेतु ही मेरी जान है !!
tere dil ka bhi chunav
काश पगली तेरे दिल के भी चुनाव होते कम से कम !
उमीद्दवार बनके तेरे सामने तो खडे होते !!
उमीद्दवार बनके तेरे सामने तो खडे होते !!
muddto ke baad usne di aawaz mujhe
मुद्दतों के बाद उसने जो आवाज़ दी मुझे !
कदमों की क्या औकात थी साँसे भी ठहर गयीं !!
कदमों की क्या औकात थी साँसे भी ठहर गयीं !!
kisi ke pyar ko bhoolna naa aaya hame
किसी के प्यार को भूलना ना आया हमें !
किसी के दिल को दुखाना ना आया हमें !
किसी के लिए तडपना तो सीख लिया पर !
अपने लिए किसी को तडपाना ना आया हमें !!
किसी के दिल को दुखाना ना आया हमें !
किसी के लिए तडपना तो सीख लिया पर !
अपने लिए किसी को तडपाना ना आया हमें !!
tum dil me ho fir bhi hum
तारे भी चमकते हैं बादल भी बरसते हैं !
तुम दिल में हो फिर भी हम मिलने को तरसते हैं !!
तुम दिल में हो फिर भी हम मिलने को तरसते हैं !!
meri pagal see dosti
मेरी पागल सी दोस्ती तुम्हें उस वक्त बहुत याद आएगी !
जब तुम्हें हसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे !!
जब तुम्हें हसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे !!