दर्द दे गए सितम भी दे गए;ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए;दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का;औरहमें कभी ना रोने की कसम दे गए।
किसी से जुदा होनाअगर इतना आसान होताऐ दोस्त;जिस्म से रूह को लेनेकभी फ़रिश्ते नहीं आते।
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की
बात नही..
अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी
और की खुशी के लिये..
जिन्दगी मे अगर प्यार न होता
तो शायद उनके बिछड़ने का अहसास न होता। अब जी लेँगे तन्हा अकेले यूँ ही
क्योकी जिन्दगी मे सबकुछ पास नही होता।
“धर्म” से “कर्म” इसलिए महत्वपूर्ण है
क्यों की – “धर्म” करके भगवान से मांगना पडता है जबकि “कर्म” करने से भगवान को खुद ही देना पडता है ॥ -
सुप्रभात मिञौ
इतना याद न आया करो कि रात भर सो न सकें
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते हैं लोग
हम ने अपने दिल से कहा
उसे याद थोड़ा कम किया कर
मुस्कुराके बोला
वो तो तेरी साँस है
तू साँस ही ना लिया कर<3
ना जाने कितनी अनकही बातें कितनी हसरतें साथ ले जाएगें !
लोग झूठ कहते हैं कि खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाएगें !!
मानो तो एक रूह का रिश्ता है
हम सबका
ना मानो तो कौन किसी का क्या लगता है🙏
कोई मौक़ा नहीं मिलता हमें अब मुस्कुराने का !
भला क्या शौक़ था हम को कभी हँसने-हँसाने का !
हमें भी टीस की लज्ज़त पसंद आने लगी है क्या !
ख़याल आता नहीं ज़ख्मों पे अब मरहम लगाने का !!
तू बिन बताये ले चल मुझे कहीं…
तू जहाँ मुस्कुराये मेरी मंजिल वहीं…
डर नहीं है मुझको इस रस्म और ज़माने से
सफल होगी मेरी जिंदगी सिर्फ तेरा प्यार पाने से
वो महसूस करे हमे अपनी हर धडकन के साथ**
इसके सिवा मैनै कुछ चाहा भी नही***
दिल तरस गया है उनका दीदार पाने को|
वो कमबख्त हे की खिड़की खोला ही नहीँ करते।।
तेरी चेहरे की परछाई
मेरे आँखो से छटती नहीं
तेरी आने की आहट
मेरे कानों से हटती नहीं
या खुदाया खुदा
ये कैसा इश्क का कैफ है
पिता हुँ तो चढ़ती नहीं
देखता हुँ तो उतरती नहीं
मुझे हराने की इस दुनिया को कोई ना कोई वजह मिल जाती है..
लेकिन हर घडी साईं आप इस हारे का सहारा बन जाते हो फूल कमल का भी है!
फूल चमेली का भी है!
मगर प्यार का पैगाम है फूल गुलाब का!
वैसे तो लाखों चेहरे देखे हैं!
मगर हमारी तो आँखों में बसा है चेहरा सनम आपका!
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
.
.
पूरी उसी की होती है जो #तकदीर लेकर आता है..!!
जो हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो,
जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते, दिल चीर जाते हैं...!
प्यार करो तो सच्चा..
वरना..
बन्दा alone ही अच्छा..
स्कूल बस हॉर्न बजाती है .और मेरा टिफ़िन तैयार हो जाता है. कौन कहता है माँ को मेरी जादु नहीं आता है..
कैसे कह दूं कि थक गया हूं मैं !
न जाने किस किस का हौसला हूं मैं !!
Insan Khod Ki Nazar Me Acha Hona Cahiye !
Warana Duniya Me Log Tu Bhagwan Se Bhi Dokhi Hai
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं ! जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं !!
कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी !ये निकलते भी उन के लिए है जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !!
आये हो आँखों में तो कुछ देर तो ठहर जाओ !एक उम्र लग जाती है एक ख्वाब सजाने में !!
चले गए है दूर कुछ पल के लिए मगर करीब है हर पल के लिए !किसे भुलायेंगे आपको एक पल केलिए !जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए !!
हादसोँ के गवाह हम भी हैँ अपने दिल से तबाह हम भी हैँ !जुर्म के बिना सजा ए मौत मिली ऐसे ही एक बेगुनाह हम भी हैँ !!
इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है चाहत से मेरा वास्ता हुआ है !दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल पास आ कर भी हाल बुरा हुआ है !!
मशहूर होना पर मगरुर ना होना !कामयाबी से नशे मे चूर ना होना !मिल जाए सारी कायनात आपको अगर !इसके लिए अपनो से कभी दूर मत होना !!
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये !
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये !
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की !
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये !!
मुस्कुराते हैं तो बिजली सी गिरा देते हैं !
बात करते हैं तो दीवाना बना देते हैं !
हुस्न वालों की नजर कयामत से कम नहीं !
आग पानी में भी नजरों से लगा देते हैं !!
वक्त इंसान को सिखा देता है अजब-गजब चीजें !
फिर क्या नसीब, क्या मुकद्दर और क्या हाथ की लकीरें !!
प्यार तो हमारा 24 केरेट का था !
शायद उसकी खरीदने की औकात नही थी !!
कसम से अबकी बार किडनी दे दुंगा !
मगर दिल हरगिज किसी को नही दूंगा !!
बहाना मिल न जाये बिजलियों को टूट पड़ने का I
कलेजा काँपता है आशियाँ को आशियाँ कहते II