Poetry Tadka

Dooriyan Shayari

Shero Shayari Ka Khazana

दर्द दे गए सितम भी दे गए;ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए;दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का;औरहमें कभी ना रोने की कसम दे गए।

Judai

किसी से जुदा होनाअगर इतना आसान होताऐ दोस्त;जिस्म से रूह को लेनेकभी फ़रिश्ते नहीं आते।

Gham Ka Khazana Shayari

रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नही.. अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिये..

Shayari Ka Khazana Hindi

Zindagi Megar Pyar Na Ho

जिन्दगी मे अगर प्यार न होता

 तो शायद उनके बिछड़ने का अहसास न होता। अब जी लेँगे तन्हा अकेले यूँ ही

क्योकी जिन्दगी मे सबकुछ पास नही होता।

Spiritual

“धर्म” से “कर्म” इसलिए महत्वपूर्ण है

क्यों की – “धर्म” करके भगवान से मांगना पडता है जबकि “कर्म” करने से भगवान को खुद ही देना पडता है ॥ -

सुप्रभात मिञौ 

Itna Yaad Na Aaya Karo

इतना याद न आया करो कि रात भर सो न सकें

सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते हैं लोग

 

Hamne Apne Dil Se Kaha

हम ने अपने दिल से कहा

उसे याद थोड़ा कम किया कर

मुस्कुराके बोला

वो तो तेरी साँस है

तू साँस ही ना लिया कर<3

Naajane Kitni Ankhi Bate

ना जाने कितनी अनकही बातें कितनी हसरतें साथ ले जाएगें ! लोग झूठ कहते हैं कि खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाएगें !!

Mano To Ek Rooh

मानो तो एक रूह का रिश्ता है 

हम सबका

ना मानो तो कौन किसी का क्या लगता है🙏

Koi Mouka Nahi Milta

कोई मौक़ा नहीं मिलता हमें अब मुस्कुराने का ! भला क्या शौक़ था हम को कभी हँसने-हँसाने का ! हमें भी टीस की लज्ज़त पसंद आने लगी है क्या ! ख़याल आता नहीं ज़ख्मों पे अब मरहम लगाने का !!

Ek Tamanna

Tum Bin Shayari

तू बिन बताये ले चल मुझे कहीं…

तू जहाँ मुस्कुराये मेरी मंजिल वहीं…

Nazroo Se Mouh More Liya

     

 

Tera Pyar Pane Se

डर नहीं है मुझको इस रस्म और ज़माने से

सफल होगी मेरी जिंदगी सिर्फ तेरा प्यार पाने से

Mahsoos

वो महसूस करे हमे अपनी हर धडकन के साथ**

इसके सिवा मैनै कुछ चाहा भी नही***

Dil Taras

दिल तरस गया है उनका दीदार पाने को| वो कमबख्त हे की खिड़की खोला ही नहीँ करते।।

Chehre Ke Parchai

तेरी चेहरे की परछाई 

मेरे आँखो से छटती नहीं

तेरी आने की आहट 

मेरे कानों से हटती नहीं

या खुदाया खुदा

ये कैसा इश्क का कैफ है 

पिता हुँ तो चढ़ती नहीं

देखता हुँ तो उतरती नहीं

Aap Hmara Shara Ban Jate Ho

मुझे हराने की इस दुनिया को कोई ना कोई वजह मिल जाती है..
  • लेकिन हर घडी साईं आप इस हारे का सहारा बन जाते हो
  • Mere Kapdo Se Na Kar

    Sanam Ka Chehra

    फूल कमल का भी है! फूल चमेली का भी है! मगर प्यार का पैगाम है फूल गुलाब का! वैसे तो लाखों चेहरे देखे हैं! मगर हमारी तो आँखों में बसा है चेहरा सनम आपका!

    Kismat

    तमन्नाओ की ‪महफ़िल‬ तो हर कोई सजाता है, . . पूरी उसी की होती है जो ‪#‎तकदीर‬ लेकर आता है..!!

    Dil Chir Jate Hain

    जो हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो, जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते, दिल चीर जाते हैं...!

    Pyar Karo

    प्यार करो तो सच्चा.. वरना.. बन्दा alone ही अच्छा..

    Meri Maa

    स्कूल बस हॉर्न बजाती है .और मेरा टिफ़िन तैयार हो जाता है. कौन कहता है माँ को मेरी जादु नहीं आता है..

    Naa Jane Kiska Hosla Hun Mai

    कैसे कह दूं कि थक गया हूं मैं ! न जाने किस किस का हौसला हूं मैं !!

    Insan Khod Ki Nazar Me Acha

    Insan Khod Ki Nazar Me Acha Hona Cahiye ! Warana Duniya Me Log Tu Bhagwan Se Bhi Dokhi Hai

    Jab Dil Bharjata Hai To Log

    कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं ! जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं !!
    jab dil bharjata hai to log

    Aankho Ke Aanshu

    कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी !ये निकलते भी उन के लिए है जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !!

    Khawab Sjane Me

    आये हो आँखों में तो कुछ देर तो ठहर जाओ !एक उम्र लग जाती है एक ख्वाब सजाने में !!

    Chale Gae Hai Door Kuch Pal Ke

    चले गए है दूर कुछ पल के लिए मगर करीब है हर पल के लिए !किसे भुलायेंगे आपको एक पल केलिए !जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए !!

    Apne Dil Se Tbah Hum Bhi Hai

    हादसोँ के गवाह हम भी हैँ अपने दिल से तबाह हम भी हैँ !जुर्म के बिना सजा ए मौत मिली ऐसे ही एक बेगुनाह हम भी हैँ !!

    Pas Aake Bura Hal Huaa Hai

    इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है चाहत से मेरा वास्ता हुआ है !दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल पास आ कर भी हाल बुरा हुआ है !!

    Mashoor Hona Hai Par Magroor Na Hona

    मशहूर होना पर मगरुर ना होना !कामयाबी से नशे मे चूर ना होना !मिल जाए सारी कायनात आपको अगर !इसके लिए अपनो से कभी दूर मत होना !!

    Zindagi Dene Wale Mata Chor Gae

    जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये ! अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये ! जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की ! वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये !!

    Pani Me Aag

    मुस्कुराते हैं तो बिजली सी गिरा देते हैं ! बात करते हैं तो दीवाना बना देते हैं ! हुस्न वालों की नजर कयामत से कम नहीं ! आग पानी में भी नजरों से लगा देते हैं !!

    Waqt Insan Ko Sikha Deta Hai

    वक्त इंसान को सिखा देता है अजब-गजब चीजें ! फिर क्या नसीब, क्या मुकद्दर और क्या हाथ की लकीरें !!

    Mera Pyar

    प्यार तो हमारा 24 केरेट का था ! शायद उसकी खरीदने की औकात नही थी !!

    Kasam Se Abki Baar

    कसम से अबकी बार किडनी दे दुंगा ! मगर दिल हरगिज किसी को नही दूंगा !!

    Bhana Mil Naa Jaae

    बहाना मिल न जाये बिजलियों को टूट पड़ने का I कलेजा काँपता है आशियाँ को आशियाँ कहते II