Bio Shayari
Har Baat Bewafai Ki Kahani
तुम्हारी हर एक बात बेवफाई की कहानी है
लेकिन तेरी हर साँस मेरी ज़िन्दगी की निशानी है
तुम आज तक नहीं समझ सके मेरा पयार
इसलिए मेरे आंसू भी तेरे लिए पानी है
Palko Se Gir Ke Aansoo
पलकों से गिरके आंसू रुक जाते तो अच्छा था
तुम हमे याद ना करते तो अच्छा था
टूटे दिल की फरयाद करे तो किससे करे
मेरा दिल भी बदल जाता तो अच्छा था
Ro Kar Nahi Dekha
बरसो गुजर गाए रो कर नहीं देखा
आंखों में है नींद मगर सो के नहीं देखा
वो क्या जाने दर्द मोहब्बत का
जिसने कभी किसी का हो कर नहीं देखा
Darya Wafaon Ka Kabhi Rukta Nahi
दरिया वफाओ का कभी रुकता नहीं
मोहब्बत में इन्सान कभी झुकता नहीं
खामूश है हम उनके ख़ुशी के खातिर
वो समझते है की दिल हमारा दुखता नहीं
Pyar Me Wo Humko Bewafa
प्यार में वो हमको बेपनाह कर गए
फिर ज़िन्दगी में वो हमको तनहा कर गए
चाहत थी उनके प्यार में फना होने की
मगर वो लौट के आने को कर गए
Sah Nahi Paae
बहुत बिखरा बहुत टूटा मगर सह नहीं पाए
हवाओं के इशारो पे मगर हम बह नहीं पाए
अधुरा अनसुना ही रह गया प्यार का किस्सा
कभी तुम सुन नहीं पाए कभी हम कह नहीं पाए
Aansu Ko Palko Tak Laya Naa Karo
आंसू को पलकों तक लाया मत करो
दिल की बात किसी को बताया मत करो
लोग मुट्ठी में नमक लिए फिरते है
अपनी जख्म उन्हें दिखाया मत करो
Kahne Wae Kuch Bhi Kah Jate Hai
कहने वालो का कुछ नहीं जाता
सहने वाले कमल करते है
कौन दुढ़े जवाब दर्दो का
लोग तो बस सवाल करते जाते है
Ek To Ye Raat Uspe Ye Barsat
एक तो ये रात उसपर ये बरसात
एक तो साथ नहीं तेरा उस पर दर्द बेहिसाब
कितनी अजीब सी बात मेरे ही बसमे नहीं मेरे हालात
Ahsan Shayari
तकदीर लिखने वाले एक एहसान करदे
मेरे दोस्त की तकदीर मे एक और मुस्कान लिख दे
न मिले कभी जख्म उनको
तू चाहे तो उसकी किस्मत मे मेरी जान लिख दे।