Bio Shayari
bio shayari
Har Baat Bewafai Ki Kahani
तुम्हारी हर एक बात बेवफाई की कहानी है
लेकिन तेरी हर साँस मेरी ज़िन्दगी की निशानी है
तुम आज तक नहीं समझ सके मेरा पयार
इसलिए मेरे आंसू भी तेरे लिए पानी है
Palko Se Gir Ke Aansoo
पलकों से गिरके आंसू रुक जाते तो अच्छा था
तुम हमे याद ना करते तो अच्छा था
टूटे दिल की फरयाद करे तो किससे करे
मेरा दिल भी बदल जाता तो अच्छा था
Ro Kar Nahi Dekha
बरसो गुजर गाए रो कर नहीं देखा
आंखों में है नींद मगर सो के नहीं देखा
वो क्या जाने दर्द मोहब्बत का
जिसने कभी किसी का हो कर नहीं देखा
Darya Wafaon Ka Kabhi Rukta Nahi
दरिया वफाओ का कभी रुकता नहीं
मोहब्बत में इन्सान कभी झुकता नहीं
खामूश है हम उनके ख़ुशी के खातिर
वो समझते है की दिल हमारा दुखता नहीं
Pyar Me Wo Humko Bewafa
प्यार में वो हमको बेपनाह कर गए
फिर ज़िन्दगी में वो हमको तनहा कर गए
चाहत थी उनके प्यार में फना होने की
मगर वो लौट के आने को कर गए