Poetry Tadka

Barish Shayari

Barish Status In Hindi

हम जागते रहे दुनिया सोती रही  इक बारिश ही थी जो मेरे साथ रोती रही

कुछ तो चाहत होगी इन बूंदो की भी  वरना कौन छूता है इस जमीन को  उस आसमाँ से टूट कर    

Barish Status in Hindi

Shayari On Barish In Hindi

पहले बारिश होती थी तो याद आते थे  अब जब याद आते हो तो बारिश होती है।

ये बारिश का मौसम और तुम्हारी याद चलो फिर मिलते हैं एक कप  चाय के साथ    

Shayari on Barish in Hindi

Barish To Hoti Hai Magar

बारिश तो होती है मगर  वो बचपन वाली बारिश  अब लौट कर नहीं आती है।  

ख़ुद को इतना भी न बचाया कर बारिशें हुआ करे तो भीग जाया कर

Barish to hoti hai magar

Barish Shayari 2 Line

बारिश जब जब हुआ करती है  तेरे मेरे रिश्ते को और सुहाना कर देती है 

रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे  बरसात में काग़ज़ की तरह भीग गया हूँ मैं ।

Barish Shayari 2 line

Koi Rang Nahin Hota Barish Ke Pani Me

बादलों को गुरूर था की वो ऊंचाई पर हैं जब बारिश हुई तो उसे जमीन की मिटटी ही रास आयी 

कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी में  फिर भी फ़िजा को रंगीन बना देती है

koi rang nahin hota barish ke pani me

Barish Shayri 2 Line

कभी बेपनाह बरसी कभी गुम सी है ये बारिश भी कुछ-कुछ तुम सी है

    -  

Barish Shayri 2 Line

Naseeb Ki Barishain

नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही मुझ पे

ख्वाहिशे सुखती रही और पलके भीगती रही

naseeb ki barishain

Sawan Aag Lga Ke Chal Diya

 

sawan aag lga ke chal diya

Sari Raat Barish Hoti

अगर मेरी चाहतो के मुताबिक जमाने में हर बात होती

तो बस मै होता तुम होती और सारी रात बरसात होती

Kabhi Aankhen Barasti Hain

हमारे शहर आ जाओ सदा बरसात रहती है

कभी बादल बरसते हैकभी आँखे बरसती है

Teri Yado Me Chalte Chalte

कहीं फिसल ही न जाऊँ तेरी याद में चलते-चलते
रोक अपनी यादों को मेरे शहर में बारिश का समाँ है

teri yado me chalte chalte

Aaj Halki Halki Barish Hai

Aaj halki halki barish hai

Aye Barish Baras Khoob Barsh

ए बारिश बरस बरस और बरस

आज तू उसकी यादों को बहा लेजा

Ye Barish Ka Mausam

ये मौसम बारिश का अब पसंद नहीं मुझे

आंसू ही बहुत हैं मेरे भीग जाने के लिए

Ye Barish ka mausam

Barish Shayari Of The Day In Hindi

पहले बारिश होती थी तो याद आते थे

अब जब याद आते हो तो बारिश होती है  

Barish shayari of the day in Hindi

Naye Mausam Ki Barish

क्या रोग दे गई है ये नए मौसम की बारिश 

मुझे याद आ रहे हैं मुझे भूल जाने वाले

Mohabbat To Wo Barish Hai

मोहब्बत तो वो बारिश है जिससे छूने की चाहत मैं हथेलियां तो गीली हो जाती है पर हाथ खाली ही रह जाते है

Meri Aankhe Roz Brasti Hai

कोई तो बरसात ऐसी हो जो तेरे संग बरसे ! तन्हा तो मेरी आंखे रोज़ बरसती है !!

Khachchi Mitti Ka

कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर ! ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर !!