Achi Baatein
किसी इंसान को पहचानने के लिए उसके बातों से ही पता चलता है। इसलिए खुद को अच्छा बनाने के लिए अच्छी बातों का परिचय दीजिये। नीचे कुछ अच्छी बातें दी गयी हैं जो आपको पसंद आएँगी। To recognize a person, it is known only by his words. So to make yourself good, introduce Achi Baatein in Hindi. Below are some cool Achi Batain that you might like.
Zindagi ki achi baatein in Hindi
रब से जब भी कुछ मांगों तो रब को मांगना,
क्योंकि जब रब तुम्हारा होगा तो
सब तुम्हारा होगा।

Achi Baatein in Hindi
किसी भी इंसान की सबसे बड़ी दौलत
उसका ज्ञान ही होता है।
Greatest Wealth Of Any Man,
It Is His Knowledge.

Kamiyan to mujhme bhi bahot hain
*कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है,*
*पर मैं बेईमान नहीं।*
*मैं सबको अपना मानता हूँ,*
*सोचता फायदा या नुकसान नहीं।*
*एक शौक है अपनी मर्जी से जीने का,*
*कोई और मुझमें गुमान नहीं।*
*छोड़ दूँ बुरे वक़्त में आपनों का साथ,*
*वैसा मैं इंसान नहीं।*

kisi ke bure waqt me
किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ
पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत
दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में
चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ
ज़िंदगी भर देते रहेगा,
