Achi Baatein
Zindagi Ki Achi Baatein In Hindi
रब से जब भी कुछ मांगों तो रब को मांगना क्योंकि जब रब तुम्हारा होगा तो सब तुम्हारा होगा।

Achi Baatein In Hindi
किसी भी इंसान की सबसे बड़ी दौलत उसका ज्ञान ही होता है।

Kamiyan To Mujhme Bhi Bahot Hain
*कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है*
*पर मैं बेईमान नहीं।*
*मैं सबको अपना मानता हूँ*
*सोचता फायदा या नुकसान नहीं।*
*एक शौक है अपनी मर्जी से जीने का*
*कोई और मुझमें गुमान नहीं।*
*छोड़ दूँ बुरे वक़्त में आपनों का साथ*
*वैसा मैं इंसान नहीं।*

Kisi Ke Bure Waqt Me
किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ
पकड़ो सहारा दो और उसे हिम्मत
दो क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में
चला जायेगा लेकिन वो आपको दुआ
ज़िंदगी भर देते रहेगा

Dil Todte Hai Jo
दिल तोड़ते हैं जो दुनिया में किसी का
कहते हैं क़बूल उनकी इबादतें भी नहीं होती

Maine Life Galtiya
किसी ने बहुत अच्छी बात कही है
मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज़्यादा समझदार हूँ
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज़्यादा की हैं

Hamari Fitrat
हर एक से अच्छी बात करना फितरत है हमारी हर कोई खुश रहे ये हसरत है हमारी कोई हम को याद करे या ना करे हर एक को याद करना आदत है हमारी

Door Rahkar Khush Ho
तुम मुझ से दूर रहकर ख़ुश हो तो ये बहुत अच्छी बात है
मुझे अपनी मोहब्बत से ज्यादा तेरी मुस्कराहट पसंद है??

Bada Aadmi Banna
*चरण उनके ही पूजे जाते है जिनके आचरण पूजने योग्य होते है।*
*बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है।*

Mujhse Door Shayari
तुम मुझ से दूर रहकर ख़ुश हो तो ये बहुत अच्छी बात है
मुझेअपनी मोहब्बत से ज्यादा तेरी मुस्कराहट पसंद है
Pahchan Shayari
फल-फूल पेड़ पर पत्तों से
कम होते हे फिर भी वो पेड़ उन्हीं के
नाम से जाना जाता हे
उसी तरह हमारे पास अच्छी बातें
कितनी ही क्युंना हो पेहचान तो
अच्छे कर्मो से ही होगी।।
Band Aankhon Se
बन्द आँखो से सपने देखना अच्छी बात हे मेरे दोस्त
लेकिन सपने उतने ही बडे देखना जितना तुम बन्द आँखो में समा सको
Behtreen Insan
बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है
Baat Achi Hai
बात अच्छी हो तो अच्छी लगना लाज़िमी है
पर कई बार यूँ भी होता हैकि
किसी की हर बात हमे अच्छी लगती है।
Sabhi Ka Samman
सभी का सम्मान करना बहुत अच्छी बात है
पर आत्मसम्मान के साथ जीना खुद की पहचान है।
*आपका हर पल सुन्दर*
Aapka Vichar
किसी से आपका एक विचार मिलता है अच्छी बात दूसरा भी मिलता है और भी अच्छी बात तीसरा भी मिलता है कुछ ज्यादा ही अच्छी बात पर चौथा भी मिलना ही चाहिए यह अपेक्षा ज्यादती है
Gham Ke Zeyada
गम के ज्यादा आस-पास हो अच्छी बात नहीं है
मेरे रहते तुम उदास हो अच्छी बात नहीं है
Achey Karm
*अच्छी बातें कहने से ज्यादा*
*अच्छे कर्म करके दिखाओ*
*क्योंकी लोग सुनना नहीं*
*देखना ज्यादा पसंद करते हैं"*
Kuch Achi Baatein
कुछ अच्छी बातें - अपने मित्रों से जरूर शेयर करें

Achi Bat
हर बार मुकद्दर को को कुसूरवार कहना अच्छी बात नहीं
कभी कभी हम उन्हें मांग लेते है जो किसी और के होते है
Budhimaan Hona
बुद्धिमान होना अच्छी बात है लेकिन इससे भी अच्छी बात यह है कि यह बात केवल आपको पता हो|
Tech Phone
हाथ में टच फोन बस स्टेटस के लिए अच्छा है
सब की टच में रहो ज़िन्दगी के लिए अच्छा है

Thichar Aur Dost
बहेन टीचर भी होती है और दोस्त भी

Shayta Karo
जो संकट में पड़े लोगो की सहायता करता है उनपर संकट आने पर उसकी सहायता भगवान अवश्य करता है

Dil Dukhane Ki Baat Na Khe
किसी को दिल दुखाने की बात ना कहें वक्त बीत जाता है लेकिन बाते याद रहती है

Kamyab Hone Ke Liae
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है लोग तो पीछे तब आते है जब आप कामयाब होने लगते है

Nafrat Ko Hzar Mouka Do
नफरत को हजार मौका दो की वो प्रेम में बदल जाए
पर प्यार को एक भी मौका ना दो की वो नफरत में बदले

Dost Ho Ya Parinda Achi Achi Baatein
दोस्त हो या परिंदा दोनों को आज़ाद छोड़ दो लौट आया तो तुम्हारा अगर न लौटा तो तुम्हारा कभी था ही नहीं।
The Greatest Righteousness
बदी का मौका होते हुए भी बदी न करना सबसे बड़ी नेकी है।
So Do Not Get Angry
कोई तुम्हारा दिल दिखाए तो नाराज़ मत होना क्योंकि कुदरत का का क़ानून है जिस दरख़्त का फल ज़यादा मीठा होता है लोग पथ्थर भी उसी को मरते हैं।
Make Your Tongue Used To The Well-being Of Others
अपनी जुबान को दूसरों की सलामती का आदी बना लो इससे दोस्त बढ़ते हैं और दुश्मन कम होते हैं।
Insaan Ka Nature
इंसान मकान बदलता है रिश्ते बदलता है दोस्त बदलता है लेकिन फिर भी दुखी रहता है क्योंकि वो अपने स्वभाव को नहीं बदलता।
Un Logon Ko Khone Se Daro
उन लोगों को खोने से डरो जिनके नजदीक दोस्ती के रिश्ते खून के रिश्ते से ज़यादा अज़ीज़ हो।
Logon Ke Is Tarah Maaf Kar Diya Karo
लोगो को इस तरह माफ़ कर दिए करो जिस तरह तुम खुदा से उम्मीद रखते हो की वो तुम्हे माफ़ कर देगा।
Achey Insaan Se Galati
Apni Khushi Ke Liye
Koi Bhi Insaan
Ye Koi Nahi Sochta

Utna Lo Thali Me

Gyan Ki Baat Hindi Me

Ek Katra Hi Sahi

Rishte Aur Vishwas

Logo Ko Aese Samjhe

Kichad Me Pair Phas

Bade Buzrug Ki Ungliyo

Parwah Nahi

Jo Aap Se Dil Se

Zroorat Nahi

Acchi Bate Achhikhabar

Ek Achi Bat
एक जोकर ने लोगो को एक जोक सुनाया
जोक सुनकर सब लोग बहुत {हसे} खुश हुए
उसने वही जोक फिर सुनाया तो कम लोग हँसे
उसने वही जोक फिर सुनाया तो कोई नहीं {हसे} खुश हुए
फिर उसने एक बहुत प्यारी बात बोला
अगर तुम एक बहुत प्यारी बात को लेकर
बार बार खुश {हस} नहीं रह सकते तो
फिर एक गम को लेकर बार बार क्यों
{दुःख} रोते हो