किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्तों छोटी सी इस उम्र मैं परेशानियां बहुत हैं !!
ये दुनिया वाले भी बडे अजीब है !
दर्द आँखो से निकले तो 'कायर' कहते हैं !
और बातों से निकले तो 'शायर' कहते है !!
लाख समझाया उसको की दुनिया शक करती है !
मगर उसकी आदत नहीं गयी मुस्कुरा कर गुजरने की !!