Hindi quote on waqt
अपनी तकदीर में तो कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं;
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया;
तो किसी ने अपना बनाकर 'वक़्त' गुजार लिया!
Logon Ko Utni He Ahmiyat Do
लोगों को उतनी ही अहमियत दो, जितना वो तुम्हें देते हैं। काम दोगे तो मगरूर कहलाओगे और ज़यादा दोगे तो गिर जाओगे।
Dost ho ya parinda
दोस्त हो या परिंदा दोनों को आजाद छोड़ दो, लौट आया तुम्हारा और न आया तो तुम्हारा कभी था हे नहीं।
Dard Udaas Hokar
दर्द चला जाता है मेरी दहलीज़ से उदास होकर, परेशान नहीं होता मैं कभी अपनी माँ के पास होकर
Chahne waalon ko
चाहने वालों को मिलते नहीं चाहने वाले, मैंने हर दगेबाज़ के साथ सनम देखा है।
Adab Ki Baat Hai
अदब की बात है वरना सोचो!!!! जो सख्स सुन सकता है, वो बोल भी सकता है।