Thanks Shayari ! Thank You Shayari in Hindi
khushboo ki tarah aapke
खुशबू की तरह आपके पास बिखर जायेंगे,
सकूं बन कर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर होते हुए भी पास नज़र आयेंगे

maine bhi pyar kiya tha
मैंने उनसे प्यार किया,
यह मेरे प्यार की हद थी.
मैंने उनपे इतबर किया,
यह मेरे इतबर की हद थी.
मरकर भी खुली रही मेरी आखें,
यह मेरे इंतिज़ार की हद थी
dhere dhere ziwan me
धीरे धीरे जीवन में स्वाद और मिठास आती है
ठीक वैसे जसे अचार जैसे जैसे पुराना होता है
उसका स्वाद बढता जाता है

us insan par bharosa karo
उस इन्सान पे भरोसा करो जो अपके अन्दर तीन बाते जान सके
१ .मुस्कराहट के पीछे दुःख
२ .गुस्से के पीछे प्यार
३ .चुप रहने के पीछे वजह

ajeeb duniya
अजीब दुनिया है जब चलना नहीं आता था तब कोई गिरने नहीं देता था और जब चलना सीख गया तो हर कोई गिरने में लगा है
