Poetry Tadka

Hindi Slogans

Motivational Slogan In Hindi

कामयाबी मुझे ना मिले ये अलग बात हैं।  पर मै मेहनत ही न करूँ ये गलत बात हैं।

     

Motivational Slogan in Hindi

Best Slogan In Hindi

जिसे अबतक ना समझे वो कहानी हूँ में  मुझे बर्बाद मत करो पानी हूँ में

     

जब होंगे पेड़ सुरक्षित  तभी होगा हमारा भविष्य सुरक्षित।    

Best Slogan in Hindi

Safety Slogan In Hindi

आपके परिवार की सुरक्षा आपकी सुरक्षा से जुड़ी हुई है  खुद को सुरक्षित रखे

'

Safety Slogan in Hindi

Hindi Diwas Slogans

7 हिंदी दिवस पर नारे/ स्लोगन

1 हिंद मेरा देश हिंदी मेरी मातृभाषा  यही है हिंदी की परिभाषा ।

2 सबसे प्यारी सबसे न्यारी हिंदी है राष्ट्रभाषा हमारी ।

3 सोंधी सुगंध मीठी सी भाषा गर्व से कहो हिंदी है हमारी भाषा ।

4 हिंदी हमारी पहचान हमारा गर्व ।

5 एकता की जान है हिंदी देश की शान है।

6 हिन्दी हमारी शान है देश का अभिमान है।

7 अपनों की भाषा सपनो की भाषा।

Hindi Diwas Slogans

Sad Slogans In Hindi

बड़े सुकून से वो रहती है आज कल मेरे बिना

जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे

 

@

Sad slogans in hindi

Aisa Zakhm

मेरी रूह तड़प उठे और कांप जाये तेरा दिल भी

आज कोई ऐसा ज़ख्म दो की उससे गहरा कोई जख्म ना हो

Aisa Zakhm

Gahri Chot

बहुत गहरी चोट खाये हुऐ हम

 

मतलब से नही मन से रिश्ता बनाये हुऐ हैं हम

 

@

Gahri chot

Kisi Ne Poochha

किसी ने पूछा

आजकल तो धड़ाधड़ पोस्ट हो रही हैं क्यों ??

मैंने कहा - क्यों की फड़फड़ाता बहुत है दिया बुझने से पहले

 

@

Kisi ne poochha

Jis Ghade Ke Pede

"जिस घड़े के पेंदे में छोटा सा भी छेद हो जाता है उसमें पानी नहीं ठहरता जिस मनुष्य का आचरण बुरा है उसमें सदगुण नहीं ठहरते"

Mehndi Ke Patton Jaisa Bano

"पीपल के पत्तों जैसा मत बनिए जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते हैं बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनिए जो पिस कर भी दूसरों की जिंदगी में रँग भर देते हैं"

 

Aaj Ka Slogans Hindi Me

हमेशा इन ब्रान्डेड चीजों का ही ईस्तमाल करे

👉1 होठों के लिये सत्य 👉2 आवाज के लिये प्रार्थना 👉3 आंखो के लिये दया 👉4 हाथों के लिये दान 👉5 हृदय के लिये प्रेम 👉6 चहेरे के लिये हँसी 👉7 बड़ा बनने के लिये माफी

Aaj ka slogans hindi me

Slogans Of The Day In Hindi

"अपनी वाणी का अफसोस मुझे अनेक बार हुआ परन्तु अपने मौन का कभी नहीं"

 

Kisi Rah Me Kisi Mud Par

किसी राह में, किसी मोड़ पर कहीं चल न देना तू छोड़ कर! मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र किसी हाल में, किसी बात पर ! कहीं चल न देना तू छोड़ कर मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र !!

Aasra To De

मन्ज़िल ना दे, चराग़ ना दे, हौसला तो दे ! तिनके का ही सही तू मगर आसरा तो दे !!

Tere Masoom Chere Pe

तेरे मासूम चेहरे पे मै मर मिटा भले! तेरी बेपरवाही आज भी खल रही मुझे !!

Kyu Mujhe Chor Gae

तुम जब मेरा सब ले गए ! तो एक मुझे ही क्यों छोड़ गए !!

Bas Utni Hi Mujhe Zarurat Hai

तू शक ना कर मेरे जज्बात पे, तेरे साथ ही जिंदगी मेरी ! खूबसूरत है जितनी एहमियत है पानी की ! मरते इंसान के लिये बस उतनी ही मुझें तेरी जरूरत है !!