ना करता सिकायत जमाने से कोई
अगर मान जाता मनाने से कोई
किसी को क्यों याद करता कोई
अगर भूल जाता भुलाने से कोई
मेरा क्या हाल है तेरे बिना कभी देख तो ले
जी रहा हु तेरा भूला हुआ वादा बन कर
यदि कहने के लिए कुछ अच्छा नहीं है
तो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है
आप का हर लम्हा गुलाब हो जाए
आप का हर पल सवाब हो जाए
जिन पे बरसती है खुदा की रहमत
आप का नाम भी उनपे सुमार होजाए