तुम सुनो तो बताए ज़ज्बात क्या थे
सारा दिन तुम समझो तो समझाए
हालात क्या थे तुम बिन
पूछा जो हुने उनसे की किसी और के होने लगे हो क्या
वो मुश्कुरा कर बोले पहले तुम्हारे थे क्या !!
परवाह करने वाले अक्सर रुला जाते है !
अपना कहकर पराया कर जाते है !
वफा कितनी भी करो कोई फर्क नहीं !
मुझे मत छोड़ना कह कर खुद छोड़ जाते है !!
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द दिल टूटने पर नहीं यकीन टूटने पर होती है !!