Shayari Sangrah in Hindi ! शायरी संग्रह
preshani me daal diya
हाथ पड़ने वालो ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे !
लकीर देख कर बोला तु मौत से नहीं किसी के याद में मरेगा !!

lambi umar je leti hai
औरत के लिए कोई व्रत नहीं करता फिर भी लम्बी उम्र जी लेती है !
करती है राधा की तरह प्रेम मीरा की तरह विस पि लेती है !!

shayari sangrah 5
सो गयी ये भी पर मेरी आँखों में नींद कहा !
क्यों की प्यार वो दर्द है जो रोने से पहले सोने नहीं देता !!

shayari sangrah 4
महीने भर में करता हूँ इकट्ठे आँसू के सिक्के !
फिर उसके दिल मे रहने का कियारा भेज देता हूँ !!
