Shayari Download
Itna Pyaar To Maine Khud Se Bhi Nahin Kiya
इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया जितना तुमसे हो गया है

Akele Rona Bhi Kya khoob Karigari Hai
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है सवाल भी खुद के होते है और जवाब भी खुद के

Tera Yun Mujhko
तेरा यूँ मुझको देखनावो भी प्यार से
दिल की मासूम हसरतों को जगमगा देता है

Betab Aankhe
बेताब आंखे बेचैन दिल बेपरवाह सांसेंऔर फिर
वही बेबस जिदंगी बेहाल हम और बेखबर तुम

Bhana Na Banao
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा

Aukat Nahi Thi Zamane Mein
औक़ात नही थी जमाने में जो मेरी कीमत लगा सके
कबख़्त इश्क में क्या गिरे मुफ़्त में नीलाम हो गए

Aap Ke Bina
थोड़ा सा इश्क भेज दो नाकसम से
दिल में अकेलापन सा लग रहा है आपके बिना

Kabhi Sath To Baitho
कभी साथ बैठो तो कहूँ की क्या हालात है मेरे
अब तुम दूर से पूछोगे तो सब बढ़िया ही कहूँगा

Meri Aankho Me Padh Lete
मेरी आँखों में पढ़ लेते हैं लोग तेरे इश्क़ की आयतें
किसी में इतना भी बस जाना अच्छा नहीं होता

Nahi Hai Mohabbat
ये बात और है कि इज़हार ना कर सकेँ
नहीँ है तुम से मोहब्बतभला ये कौन कहता है

Waqt Se Kah Do
वक्त से कह दो जल्दी से बीत जाए
अब उनके बिना रहा नहीं जाता
