जिस चेहरे को देख कर हँसते थे
उसी न आज हमे रुला दिया
खुद तो फोन किया नहीं
मैंने किया तो कोलर टून में सुना
तुझे भुला दिया
मै नहीं वेवफा मेरा ऐतबार करले
दे दे मुझे मौत या फिर प्यार करले
मिला वो भी नहीं करते मिला हम भी नहीं करते
दगा वो भी नहीं करते दगा दम भी नहीं करते
समझा न कोई दिल की बात को
दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया
जो सह गाए हट दर्द को हम चुपके से
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया