New Shayari
Ek Khubsurat Savera
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारो की महफ़िल संग रौशनी देना
छुपा लेना अँधेरे को हर रात के बाद
एक खूब सूरत सवेरा देना

Koi Chara Nahin Dua Ke Siva
Qayamat Hogi
Tanhai Me Rona
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया,
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया,
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया
