Poetry Tadka

New Shayari

New Shayari Photo

सलामत रहें मोहब्बतें सबकी  खुदा किसी को किसी से जुदा न करे

गम के दरिया से निकाले कोई  मुझे जीना है बचा ले कोई

मुद्दतें हो गयीं हिसाब किये जाने अब कितने रह गए हैं हम

new shayari photo

New Shayari Images

नफरतों के बाजार में जीने का अलग ही मज़ा है लो रुलाना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना नहीं छोड़ते

तुझे भुलाने की मैंने बहुत कोशिश की मगर तेरी यादें गुलाब की वो साख हैं जो रोज़ महकती हैं

आईना देखकर तसल्ली हुई हमें भी कोई जानता है

New Shayari Images

New Aaina Shayari

नादान आईने को क्या खबर कि  एक चेहरा चेहरे के अंदर भी होता है।  

संवरते हैं वो आइना देखकर संवर जाएं तो आइना देखता है

उसने हुस्न की तारीफ मांगी थी मुझसे मैंने उन्हें आइना दिखा दिया

New Aaina Shayari

New Post Shayari

हमारे बारे में इतना मत सोचना  हम हर बार नये अंदाज में आते हैं

ग़मों से दिल पथ्थर सा हो गया है अब ग़म न मिले तो अच्छा नहीं लगता

इस तरह हम अपना गम छुपाते हैं दिल रोता है और हम मुस्कुराते हैं

New Post Shayari

Har Nayee Cheez Achchhee Hotee Hai

हर नयी चीज़ अच्छी होती है पर  तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती हैं।   

क्या ऐसा नहीं हो सकता की हम तुमसे तुमको मागें और तुम मुस्कुराके कहो की अपनी चीज़ माँगा नहीं करते

दिल पे क्या गुजरेगी तुम्हे क्या खबर तुमने तो बस हाथ छुड़ाना है और चले जाना है

 

har nayee cheez achchhee hotee hai

Zindagi Mai Bhi

ज़िन्दगी मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का

तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा

zindagi mai bhi

Tujhe Bhula Diya

जिस चेहरे को देख कर हँसते थे 

उसी न आज हमे रुला दिया 

खुद तो फोन किया नहीं 

मैंने किया तो कोलर टून में सुना 

तुझे भुला दिया 

tujhe bhula diya

Main Nahi Bewafa

मै नहीं वेवफा मेरा ऐतबार करले 

दे दे मुझे मौत या फिर प्यार करले

main nahi bewafa

Mila Wo Bhi Nahi Karte

मिला वो भी नहीं करते मिला हम भी नहीं करते 

दगा वो भी नहीं करते दगा दम भी नहीं करते 

mila wo bhi nahi karte

Dard Duniya Ne

समझा न कोई दिल की बात को 

दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया 

जो सह गाए हट दर्द को हम चुपके से 

तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया 

dard duniya ne

Ek Khubsurat Savera

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना 

तारो की महफ़िल संग रौशनी देना 

छुपा लेना अँधेरे को हर रात के बाद 

एक खूब सूरत सवेरा देना 

ek khubsurat savera

Koi Chara Nahin Dua Ke Siva

कोई चारा नहीं दुआ के सिवा 

कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा 

Koi Chara Nahin Dua Ke Siva

Qayamat Hogi

फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊँ तो मुहँ फेर लेना

पुराना इश्क़ हैफिर उभरा तो कयामत होगी

Qayamat Hogi

Tanhai Me Rona

महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया

तन्हाई में रोना एक राज बन गया

दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया

बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया

tanhai me rona

Kaash Tum Kabhi

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो 

डरते क्यों हो पागल तुह्मारी तो हूँ 

kaash tum kabhi

Kuch Log Hmare Liae

कुछ लोग हमारे लिए इतने इम्पोर्टेन्ट होते है की उससे अगर एक दिन बात ना हो तो कुछ अच्छा नहीं लगता 

kuch log hmare liae

Kabhi Kabhi Apno Ki

कभी कभी अपनो की इतनी याद आती है की रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती है 

kabhi kabhi apno ki

Itni To Umar Bhi Nahi

इतनी तो उम्र भी नहीं मेरी जितनी सबक सिख गाए 

itni to umar bhi nahi

Hum To Nadan Hai

हम तो नादान है क्या समझे मोहब्बत का असूल 

बस तुम्हे चाहा था तुम्हे चाहेंगे तुझे चाहते है तुझे ही चाहेंगे

hum to nadan hai