Motivational Thoughts
Motivational Thoughts In Hindi
लक्ष्य एक होता है और रास्ते अनेक कभी रास्ता बंद हो जाए तो रास्ता बदलो लक्ष्य नहीं।

Kuch Log Kahte Hai
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है
पर अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं
Kuch Log Hamare
इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता
कुछ लोग तो हमारे अंदाज से जल जाते है

Dube Huae Ko
डूबे हुओं को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो
और फिर कश्ती का बोझ कहकर हमें ही उतारा गया

Taj Mahal
बिक रहे हैं ताज महल सड़क-चौराहों पर आज भी
मोहब्बत साबित करने के लिए बादशाह होना जरुरी नहीं

Dil Tootne Par
दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे शिकायत तक न कर सके
उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको कोई और नही कर सकता

Mout Se To
मोत से तो दुनिया मरती हैं आशीक तो बस प्यार से ही मर जाता हैं

Kuch Log
कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये

Ye Jo Chote
ये जो छोटे होते है ना दुकानों पर होटलों पर और
वर्कशॉप पर दरअसल ये बच्चे अपने घर के बड़े होते है

Wada Karti Hoon
जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है मे उन्हें वादा करती हूँ
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिए होगा

App Kahen Hindi Suvichar

Hindi Suvichar Of The Day

Zindagi Me Har Mouke
ज़िन्दगी में हर मोके का फायदा उठाओ 'पर किसी के भरोसे का नहीं

Agar Tum Rasta Jante Ho

Mehnati Shakhs Ke Samne Pahad

Priwar Wo Suraccha Kawaz Hai
