जहाँ पल भी ना गुजरे वहाँ जिंदगी गुजार रहे !!
तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में तब जा कर पता चलता है की
कौन हाथ छुड़ा कर भागता है और कौन हाथ पकड़ कर
अगर जिन्दगी इतनी अच्छी होती तो हम
इस दुनिया में रोते- रोते न आते
मगर एक मीठा सत्य यह भी है की
यदि यह जिन्दगी बुरी होती तो
जाते-जाते लोगों को रुलाकर न जाते
जो भाग्य में है , वह भाग कर आएगा
जो नहीं है , वह आकर भी भाग जाएगा
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा