तौबा कर लूंगा, मरने से पहले न लिख अंजाम मेरा
Rangeen Duniyaan Ke Rangeen Logon Mein Naam Na Likh Mera
Tauba Kar Loonga, Marane Se Pahale Na Likh Anjaam Mera
यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना
लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर
Yahaan Bikata Hai Sabakuchh Jara Sambhalakar Rahana
Log Havao Ko Bhee Bech Dete Hain Gubbaaron Mein Daalakar
अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते मज़बूत है
तो ज़मीन वाले आप का कुछ नही बिगाड़ सकते
मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर
मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
तू मेहनत इतनी ख़ामोशी से कर कि....
तेरी कामयाबी शोर मचा दे....