Love Shayari in Hindi
Suna Hai Aaj Wo
सूना है आज वो छत पर सोने जा रही है I
खुदा खैर कर उन सितारो की,कही
उसे चाँद समझ कर जमीं पर ना उतर आये II
खुदा खैर कर उन सितारो की,कही
उसे चाँद समझ कर जमीं पर ना उतर आये II

Ye Mohabbat
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं !
तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !!
तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !!

Tum Mere Dil Pe Hath Rakh
Teri Yaad
चली आती है तेरी याद मेरे जहन में अक्सर I
तुझे हो ना हो तेरी यादो को जरूर मुझसे मोहब्बत है II
तुझे हो ना हो तेरी यादो को जरूर मुझसे मोहब्बत है II
Tujhey Bhool Jane Ki Koshish
तुझे भूल जाने की कोशिश कभी कामयाब न हो सकती I
तेरी याद फूल-ऐ-गुलाब है, जो हवा चली तो महक गई II
तेरी याद फूल-ऐ-गुलाब है, जो हवा चली तो महक गई II