दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल
टूट कर मुश्कुराना कितना मुश्किल
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल
महक दोस्ती की किसी इश्क से कम नहीं होती
ये दुनिया कभी इश्क पे ख़त्म नहीं होती
अगर साथ हो जिंदगी में सस्चे दोस्त का
तो ये ज़िन्दगी किसी ज़न्नत से कम नहीं होती
ये दर्द का तूफ़ान गुजरता क्यों नहीं
दिल टूट गया तो बिखरता क्यों नहीं
एक ही शख्स को चाहता है क्यों इतना
और क्यों दूसरा इस दिल में उतरता नहीं