Jaan Shayari
Jaan shayari in hindi

ज़िन्दगी के लिए जान जरूरी है
पाने के लिए अरमान जरूरी है
हमारे पास चाहे कितना ही गम
पर आप के चेरे पे मुश्कान जरूरी है
पाने के लिए अरमान जरूरी है
हमारे पास चाहे कितना ही गम
पर आप के चेरे पे मुश्कान जरूरी है
Wo kahne lagi
लगता है उसकी ख़ुद से ही पहचान नहीं है
अब कहने लगी है के वो मेरी जान नहीं है
अब कहने लगी है के वो मेरी जान नहीं है
Pyar ho jaye shayari
लगे बेचैन सा दिल जब किसी से
प्यार हो जाए
बिन दीदार के दिल को कही भी
चैन ना आए.
दिन भी याद मे राते भी यादो मे
गुज़रती है.
किसी का प्यार ही जब ज़िन्दगी और
जान बन जाए
प्यार हो जाए
बिन दीदार के दिल को कही भी
चैन ना आए.
दिन भी याद मे राते भी यादो मे
गुज़रती है.
किसी का प्यार ही जब ज़िन्दगी और
जान बन जाए
Tumhare bina shayari
कह के आ गए उनसे कि जी लेंगे तुम्हारे बिन,
उनके जुदा होते ही मेरी जान पर बन आई है
उनके जुदा होते ही मेरी जान पर बन आई है
Use kah do
इससे पहले कि मेरी जान जाये,
ज़रा उनसे कह दो कि मान जाये
ज़रा उनसे कह दो कि मान जाये