Bewafa Quotes
Now you are poetry tadka latest bewafa quotes pages. And here read bewafa quotes in Hindi and many more bewafa quotes in english मुस्कुरा लेता हूँ
अक्सर यही सोचकर, कौन है अपना जो मनायेगा
मुझे रूठा हुआ देखकर.
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने ये
बेवफा ग़म-ए-मोहब्बत क्या जाने |
जिन्हें मिलता है हर मोड पर नया हमसफर
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने
Bewafa quotes in English
Tu Bewafa Hogi Socha Hi Nahi Tha,
Tu Bhi Kabhi Khafa Hogi Socha Hi Nahi Tha,
Jo Geet Likhe The Kabhi Pyar Par Tere..!
Wahi Geet Ruswa Honge Socha Hi Nahi Tha,
तू बेवफा होगी सोचा ही नहीं था,
तू भी कभी खफा होगी सोचा ही नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे..!
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था,

Bewafa quotes in Hindi
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला
कितना भी अपना क्यों न हो दिल से
उतर ही जाता है।
Mushkil Mein Saath Chhod Dene Vaala
Kitana Bhee Apana Kyon Na Ho Dil Se
Utar Hee Jaata Hai.

wo bewafa hamara
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना
वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी.

bewafa se wafa shayari
कदम दर कदम ये कथा बनती रही ,
वफ़ा बेवफा से जुल्म सहती रही

uski yaad me rona manzoor tha
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था
rone ka dil karta hai
तेरी कसम हम अभी तक सोए नहीं
रोने को दिल करता है पर रोए नहीं..
याद न करें तुमको और सो जाए
इतने बेवफा अभीतक हम हुए नहीं