सुहाग रात के दिन पति दरवाज़ा बंद करके अपनी पत्नी के करीब गया ।
उसका घूंघट उठाकर बोला-
'आज से हम पति-पत्नी हैं !
घर के सभी बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देना,
उनका आशीर्वाद पाना; छोटों को प्यार देना
सभी के साथ अच्छा बर्ताव करना
सुबह-शाम भगवान की पूजा-पाठ करना;
घर में किसी को भी कभी कोई अपशब्द मत बोलना
तभी पत्नी उठी और दरवाजा खोल कर चिल्लाई -
"सब अंदर आ जाओ, सत्संग चल रहा है."😀
मजेदार चुटकुले
एक लडकी दूकान पर गयी और दुकानदार से बोली
लडकी: "एक 28 नंबर की ब्रा देना"
दुकानदार ने अंदर अपने एक नौकर को अवाज लगायी और बोला
दुकानदार: "छोटू , एक बालगोपाल लाना
तभी एक महिला आयी और बोली - "भैया, मुझे एक 42 नंबर ब्रा देना"
दुकानदार: "छोटू, साथ में एक झूलेलाल भी लेते आना..
Chutkule Hindi Download
लड़की – जानू आपकी पेंट की चैन खुल रही है
लड़का – अबे सबके सामने ऐसे मत बोला कर
लड़की – तो क्या बोलूं ?
लड़का – ये बोला कर कि मेन गेट खुला है
लड़की –आपका मेन गेट खुला है और आपका बच्चा बाहर झाँक रहा है
लड़का - बेहोश
chutkule in hindi latest
टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना
की जाए तो…वो जरूर सफल होती है।
पप्पू - रहने दो सर…..अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते!

माँ बच्चे से:
तू पूरा साल नहीं पढता और
Exams आते ही किताबों में
लग जाता है, क्यों?.. ...
बच्चा:
क्योकीं लहरों का सुकून
तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में
किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ:
"इधर आ.. "कुत्ते".
तुझे मैं बनाती हूँ "TITANIC का ड्राईवर"
एक महिला घर परअकेली थी, तभी दरवाजे पर दस्तक
अगले तीन चार दिन तक ऐसा ही चलता रहता है,
तो महिला ने तँग आकर यह बात अपने पति को बताई..!
पति बोला: तुम चिंता मत करो, आज जब वो आएगा तो मैं घर पर ही रहुंगा और दरवाजे के पीछे खड़ा रहूँगा.! तुम उससे बोल देना, "हाँ मैं सुन्दर हूँ, तुम्हे क्या.? "फिर मैं उसको देखना कैसा मज़ा चखाता हूँ.!"
दूसरे दिन जैसे ही वो आदमी आता है,
पति दरवाजे के पीछे छिप जाता है !
आदमी बोलता है: अरे आप तो बेहद खूबसूरत हैं.!
महिला: हाँ मैं खूबसूरत हूँ, लेकिन तुम चार दिन से क्या चाह रहे हो.?
आदमी विनम्रता के साथ हाथ जोड़ कर बोला: "बहन जी, यही विश्वास और अहसास आप अपने पति के अंदर जागृत कीजिये, ताकि वो मेरी बीबी का पीछा करना छोड़ दे..!
बीवी ने पीछे मुड़कर देखा तो पती दरवाजे की बजाय पलंग के नीचे छुपा हुआ था
Pati patni funny chutkule
रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये।
दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध
लेकर हाजिर हुआ।
पत्नी - तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी मांग रहे हो??
पति - किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है, ले नागिन दूध पी ले
मैं जब भी मित्रो को ऑनलाइन देखता हूं
दिल में बहुत सकून होता है
.
की मैं अकेला ही फुर्सत में नहीं बैठा हूँ
धंधा इनके पास भी नहीं है
महिला : मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है।
वकील : अभी आठ दिन पहले ही तो आपका तलाक़ करवाया है।
फिर क्यों!!
महिला : वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती
ट्रेन में सफर कर रहे बाप ने अपने बेटे से मूँगफली बेच
रहे युवक की और इशारा करते हुए कहा ~
देख बेटा देख अगर तो पढ़ाई नही करेगा तो इसी अनपढ़
की तरह मूँगफली बेचेगा ..
मूँगफली बेचने वाला - अनपढ़ कोन बोला रे ....!
मैने B.Tech की है B.Tech ......मैकेनिकल से
पूरी ट्रेन में सन्नाटा
मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है
क्या हुआ?
मम्मी:-नही तो! तूझे पता है के क्या हुआ?
बच्चा:-हां मम्मी! मैने जैसे ही बाथरूम
का दरवाज़ा खोला ना!
तो लाइट अपने आप चालू हो गई!
और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी!
उसकी बात सुनकर मम्मी गुससे
मे बोली! :-
तू आज फिर "फ्रिज़" मे मूत आया!
"हराम-खोर"
पत्नी : पड़ोसन के साथ फिल्म देखने जाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई
पति : अरे पगली आजकल बीवी बच्चो के साथ देखने लायक फैमली फिल्म बनती खा है
बच्चा डोर बजाने की कोशिश कर रहा था तभी वह से एक आदमी गुजरा और मदद के लिए उसने बेल बजादी और बच्चे से पुचा और कुछ
बच्चा बोला : अब भागो