Poetry Tadka

Hindi Chutkule

Welcome to the Hindi Chutkule collections. Are you looking for Chutkule also in English and Hindi fonts? If so, you are at the right place for Chutkule collections. Also available on the poetry tadka page are English Chutkule, Hindi Chutkule, and many more Chutkule collections.

 

Chutkule in Hindi ! हिंदी चुटकुले

New Chutkule In Hindi

रमेश : अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ? 
कृष्णन : सौ फीसदी !!! 
रमेश : सौ फीसदी ? क्या  मतलब ?
कृष्णन : मतलब यह कि जो 
भी जन्म लेता है, वह मरता 
जरूर हैं ।

मैं जब भी अपने दोस्तों को ऑनलाइन देखता हूँ 
तो दिल को बहुत सुकून मिलता है कि मैं अकेला 
ही फुर्सत में नहीं बैठा हूँ काम धंधा तो 
इनके पास भी नहीं है

हसबैंड - डालिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो 
पत्नी किचन से - तुमने कैसे जाना ? 
हसबैंड- तुम्हे देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी है।

New Chutkule in Hindi

Majedar Chutkule Jokes In Hindi

महेन्द्र : पापा कल हम 
मालामाल हो जाएंगे
पापा : वह कैसे?
महेन्द्र : कल हमारे गणित के टीचर 
पैसे को रुपये में बदलना सिखाएंगे

एक लोहार की एक सो एक (101) बेटियां थीं ।
लूलू शराबी ने पूछा यह सभी आपकी हैं 
इतने में लोहार की पत्नी बोली सौ सुनार की 
एक लोहार की लूलू शराबी बेहोश

पत्नी - अजी सुनते हो, 2 किलो मटर ले लूं? 
पति - हां, ले लो.
पत्नी - मैं राय नहीं मांग रही आपकी. 
पूछ रही हूं कि छील लोगे इतनी या कम लूं.

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

Chutkule In Hindi

ठंड इतनी है कि मच्छर भी कान में
आकर बोला भाई काटूंगा नहीं बस 
थोड़ी देर रजाई में रहने दो!

पत्नी: 'पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था...'
पति: 'वो तो अभी भी है...'
पत्नी खुश होकर: 'सच...'
पति 'हां, पहले 500ML की थीं... अब 2 लीटर की है...!!!'

टीचर: बिजली कहाँ से आती है
स्टूडेंट : मामा के घर से
टीचर: वो कैसे
स्टूडेंट : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं काट दी सालों ने

Chutkule in Hindi

Teacher Student Chutkule

टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?
संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक !
टीचर: कौन सी?
संजू : फेसबुक |

टीचर ने पूछा एक साल में कितनी रात्रि होती है। 
छात्र : 10 रात्रि 
टीचर : कैसे 
छात्र : 9 रात्रि और 1 शिवरात्रि 
टीचर : शाबाश नालायकों 

टीचर : बताओ अगर एक छोटा ग्रह
पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?
सोनू : टन-टन की आवाज आएगी ।
टीचर: क्यों ?
पप्पू : क्योंकि..
सनी कनिका ने गाया है, ये दुनिया पित्तल दी.. ये दुनिया पित्तल दी..

Teacher Student Chutkule

Hansi Majak Ke Chutkule

बेटा : पिता जी आप बहुत किस्मत वाले हैं। 
पिता जी : वो कैसे बेटा। 
बेटा : क्योंकि मैं फेल हो गया हूँ, 
आपको मेरे लिए नयी किताब 
नहीं खरीदनी पड़ेगी। 

पप्पू : 15 मनिट में ही पेपर छोड़कर जाने लगा
टीचर : क्या हुआ, पेपर नहीं आता है क्या ?
पप्पू : वो बात नहीं है मैडम जिनके भरोसे आया था
वो खुद मुझसे पूँछ रहे हैं

पत्नी ऊँचे स्टूल पर चढ़कर सफाई करते हुए जोर जोर, 
से गाना गा रही थी, अगर तुम मिल जाओ, 
जमाना छोड़ देंगे हम, 
पति पीछे से बोला–अगर तुम गिर जाओ, दूसरी ढूंढ लेंगे हम
पति की पीठ पर झाड़ू के निशान हफ्ते भर से है।

Hansi Majak Ke Chutkule