फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
तारों ने गगन से सलाम भेजा है
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से