Hindi Jokes ! हिंदी जोक्स ! New Jokes in Hindi
Welcome to the Hindi Jokes page. The Poetry Tadka is widely used on the internet for jokes. And now we're working on it as well. So, see here for the largest collection of Hindi jokes with images at Poetry Tadka. Express your feelings with the daily, unlimited latest jokes in Hindi for 2022.
Tell me a joke in Hindi
Wife :- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
Husband :- जान से भी ज्यादा।
Wife :- मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे?
Husband :- तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखर मनाएँगे?
टीचर- संजू यमुना नदी कहाँ बहती है ?
चिंटू - जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओं कहाँ बहती है ?
चिंटू - नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा!!
पति की 5 मिस कॉल हो तो...
पत्नी सोचती है, पता नहीं क्या हुआ होगा?
पत्नी की 5 मिस कॉल हो तो..
पति सोचता है, पता नहीं आज मेरे साथ क्या होगा?

Comedy jokes in Hindi
दोस्त: भाई मेरी और मेरी GF की शादी हो रही है।
दूसरा दोस्त: अरे वाह! बधाई हो । कब ?
दोस्तः मेरी 20 जून को और उसकी
6 जुलाई को ।
बच्चा दादी के पास आया
और बोला दादी माँ आप
टे बोल कर दिखाओ
दादी : टे
फिर से बोलो
दादी : टे
कितना बढिया बोलती हैं.
आप मम्मी को
क्यों नहीं सुना देतीं
क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊँ ?
बच्चा : वह अपनीं सहेलियों से
कह रही थीं इसकी दादी
पता नहीं कब टे बोलेंगी

Majedar Hindi Jokes
लड़की : मैं अपने पापा की परी हूं..!
लड़का : मैं भी अपने पापा का पारा हूं..!
लड़की : पारा..? ये क्या है..?
लड़का : मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है..!
एक टीचर ने बच्चे से पूछा स्कूल क्या है ??
बहुत ही शानदार जवाब मिला..
स्कूल वो जगह है जहां पर हमारे बाप को
लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है..!!

New Jokes in Hindi
टीचर : बेटा चोरी करना
बुरी बात है, चोरी का फल
हमेशा कड़वा होता है।
चिंटू : लेकिन मैंने तो सेब
चोरी करके खाया था
वो तो मीठा था।
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा पाठ करने लगा
और गीता रामायण भी पढने लगा!
गरीबों की मदद करने लगा, सारे गलत काम छोड़ दिये
और प्रभु की भक्ति में लग गया!
अब पत्नी फ़ोन पर, अपने पति के बारे में सहेली को बता रही थी:
कमीना अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में है

bhartiya nari sas par bhari
-------सास नई नवेली बहू से-------
-.-
सास : देखना पकोड़ी एक एक कर ही तलना.!
वरना कोई कच्ची कोई पक्की रह जाएगी !
और हां भिन्डी एक-एक कर धोना !
फिर टॉवेल से पोंछ कर एक-एक कर काटना.!
सुन धनिया की एक एक पत्ती तोड़ कर धोना.!
बहू : दो चार दिन परेशान रही !
फिर पांचवे दिन बोली- मांजी आप ये
सब्जी देखो तब तक मैं नहाकर आती हूं !
चार घंटे तक बाथरूम से जब बहू नहीं निकली
तो सास बोली अरे बहू तुझे नहाने में कितना वक्त लग रहा है !
बहू : मांजी आपके बताए अनुसार सिर में
एक-एक बाल शेम्पू कर रही हूं अभी तीन
घंटे और लगेंगे आप खाना बना लो.!
भारतिय नारी सास पर भारी
