लोग कहते है जब अपना कोई दूर चला जाए तो बड़ा तकलीफ होता है
लेकिन ज्यादा तकलीफ तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दुरिया बना ले
करीब आजाओ की जीना मुश्किल है तुम्हारे बिना
दिल को तुमसे ही नहीं तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है
हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में
जब आँख मजनू हो तो लैला हसीन ही लगती है
खूबसूरत था इस कदर की महसूस ना हुआ
की कैसे कहा और कब मेरा बचपन चला गया