रंगों से भी रंगीन जिंदगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी है हमारी
कभी न बिगडे ये प्यार कि रंगोली
ए मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ !
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार !
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार !
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार !!
हैप्पी होली
ये रंगो का त्यौहार आया है !
साथ अपने खुशियाँ लाया है !
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको !
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग !
सबसे पहले भिजवाया है…हैप्पी होली !!