खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए !
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए !
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से !
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए !!
Happy Holi
उस गुलाबी चाँद के चेहरे पे थोड़ा सा रंग लगा देते !!
चेहरे को आज तक भी तेरा इंतज़ार है !
हमने गुलाल और को मलने नहीं दिया !!