ज़िन्दगी रहे या ना रहे दोस्ती रहेगी
पास रहो या न रहो यादें रहे गी
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा हस्ते रहना
क्युकी आप की खुसी में एक खुसी हमारी रहेगी
दिल में छिपी यादो से सवारा तुझे
तू देखे तो अपनी आँखों में उतरा तुझे
तेरे नाम को लबो पे ऐसे सजाया हूँ
सो भी जाऊ तो निदो में पुकारा तुझे
क्या नाम दू मै इस दीवानगी का
दिल की बेचेनिया तडपाने लगी है
बताओ क्या कहू इस रवानगी से
जो हर पल तुझे बुलाने लगी है
खुशबू की तरह मेरे हर सांसो में
प्यार अपना बसने का वादा करो
रंग जितना तुम्हारे मोहब्बत का है
मेरे दिल में सजाने का वादा करो