Pyar Usko Milta Hai Jiski Taqdeer Hoti Hai
Bahut Kam Hatho Me Yeh Lakeer Hoti Hai
Kabhi Juda Na Ho Pyar Kisi Ka
Kasam Pyar Ki Bahut Takleef Hoti Hai
क्यों कोई चाह कर महोब्बत निभा नहींपाता !
क्यों कोई चाह कर रिश्ता बना नहीं पाता !
क्यों लेती है जिंदगी ऐसी करवट !
कि कोई चाह कर भी प्यार जता नहीं पाता !!
उसने कहा "तुम मे पहले जैसी अब बात नही !
मैने कहा "जिन्दगी में तुम्हारा जो अब साथ नही !
उसने कहा "अब भी किसी की आंखो मे डुब सकते हो !
मैने कहा "किसी की आंखो मे अब वो बात नही !!