प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे !
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे !!
बिखरे अश्को के मोती हम पिरो न सके !
तेरी याद मे सारी रात सो न सके !
बह न जाए आँसू मे तस्वीर तेरी, ये सोच कर हम रो न सके !!
ख़ुदा की बंदगी शायद अधूरी रह गई !
तभी तो तेरे मेरे दरमियां ये दुरी रह गई !!