प्यार करने वालों की किस्मत खराब होती है ! हर वक़्त इम्तिहान की घडी साथ होती है ! वक़्त मिले तो कभी रिश्तों की किताब खोल कर देखना ! दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है !!
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त ! क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त ! न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है ! फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त !!