Poetry Tadka

Breakup Shayari

Maloom Hai Tum Bohut Kush Ho

मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा।

मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है,
मैं जिन्दाहूँ मगर मेरा मर जाना बनता है।

 

    Maloom hai tum bohut kush ho

    Kabhi Kabhi Yaad Aate Hai

    वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है,
    कभी हमको भी इन में शामिल करना।

    तेरा ख्याल सही है के वो खूबसूरत है,
    मुझे हसीं यार से नहीं अपने जान से मोहब्बत है।

     

    Kabhi kabhi yaad aate hai

    Khud Ko Khud Se Bichadte Dekha

    रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो,
    हमने खुद को खुद से बिछडते देखा।

    मैं खुद को तुझ से मिटा लुँगा बडी ऐहतिहात के साथ,
    तो बस निशाँ लगा दे जहाँ जहाँ मैं बसा हुआ हुवा हूँ।

    Emotional Breakup Shayari In Hindi.

    Khud ko khud se bichadte dekha

    Tere Siva Kuch Nahi Mila Mujhe

    100 बार तलाश क्या खुद को खुद मैं,
    एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझ को मुझ मैं।

    जवानी में जनाजा उठने का मजा ही कुछ और है,
    इनके भी आसूं आ जाते है जिनको हमारा जीना अच्छा नहीं लगता।

    True Love breakup Shayari Ih Hindi.

    Tere siva kuch nahi mila mujhe

    Kaha Wafa Milti Hai

    कहा वफा मिलती है इन हसीं इंसानो मैं,
    ये लोग बिगैर मतलब के तू खुदा को भी याद नहीं करते।

    देखो लौट आयी ही फिर से बारिश यहाँ,
    बस 1 तुम हो जो अभी तक आने की फुर्सत नहीं तुमको।

     

    kaha wafa milti hai