वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है,
कभी हमको भी इन में शामिल करना।
तेरा ख्याल सही है के वो खूबसूरत है,
मुझे हसीं यार से नहीं अपने जान से मोहब्बत है।
रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो,
हमने खुद को खुद से बिछडते देखा।
मैं खुद को तुझ से मिटा लुँगा बडी ऐहतिहात के साथ,
तो बस निशाँ लगा दे जहाँ जहाँ मैं बसा हुआ हुवा हूँ।
Emotional Breakup Shayari In Hindi.
100 बार तलाश क्या खुद को खुद मैं,
एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझ को मुझ मैं।
जवानी में जनाजा उठने का मजा ही कुछ और है,
इनके भी आसूं आ जाते है जिनको हमारा जीना अच्छा नहीं लगता।
True Love breakup Shayari Ih Hindi.
कहा वफा मिलती है इन हसीं इंसानो मैं,
ये लोग बिगैर मतलब के तू खुदा को भी याद नहीं करते।
देखो लौट आयी ही फिर से बारिश यहाँ,
बस 1 तुम हो जो अभी तक आने की फुर्सत नहीं तुमको।