Birthday Status
Bas ksoor itna tha ki beksoor the hum
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम
Toofaan abhi baki hai
सपनों को पंख लगे हैं , उड़ान अभी बाकी है
राह से रोड़े हटे हैं, चट्टान अभी बाकी है
इक लहर को पार कर यूँ बैठ न आराम से
समंदर में आना, उफान अभी बाकी है !!
Hoke mayoosh yu na sham
होके मायूस ना यूँ शाम की तरह ढलते रहिये
ज़िंदगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिये
ठहरोगे एक पाँव पर तो थक जाओगे
धीरे धीरे ही सही मगर राह पे चलते रहिये
Pyar wo humko bepnah kar gae
प्यार वो हम को बेपनाह कर गये
फिर ज़िनदगीं में हम को तन्नहा कर गये !
चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की
पर वो लौट कर आने को,भी मना कर गये !!
Zaroorat aap ko mushkurane ki hai
जरूरत आपके मुस्कराने की है !
नजरों को झुकाकर शरमाने की है !
दिल की बात मैं कह दू तुमसे !
आरजू दिल की तुझे पाने की है !!