Poetry Tadka

Ajnabi Shayari

Pyar Mohabbat Ki Shayari

मेरी हर अनकही बात का एक मात्र जवाब हो तुम  

दुनिया को खुशी चाहिए ओर  मुझे हर ख़ुशी में सिर्फ तुम

इंसान अगर दिल से खेलना छोड़ दे तो किसी की भी मोहब्बत अधूरी नही होगी

Pyar Mohabbat Ki Shayari

Sacha Pyar Wahi Hai Jisme dono

सच्चा प्यार वही है जिसमे दोनों ही  एक दूसरे को खोने से डरते हों      

sacha pyar wahi hai jisme dono

Kisi Ko Kisi Par Fida Na Kare

रब किसी को किसी पर फ़िदा ना करे 

करे तो कयामत तक जुदा ना करे 

ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में 

लेकिन जी भी नहीं पाता तन्हाई में 

kisi ko kisi par fida na kare

Sabko Pyar

सब को प्यार करने के लिए हम इस दुनिया में आए थे

पर बीच में आपप जरा ज्यादा पसंद आ गए

Mujh Jaisi Mohabbat

तुम एक बार मुझसे मुझ; जैसी मोहब्बत करके तो देखों यार

प्यार उम्मीद से कम हो तो सजा-ए-मौत दे देना

Pyar Ke Bol

प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे

दौलत दिखाई तो सारे जहां की कम पड़ेगी

Mere Dil Ka Tukda

वो मेरे दिल का टुकड़ा था  

मेरी ज़ात का हिस्सा था

वो मेरे दर्द की कहानी थी  

मेरे प्यार का किस्सा था

Pyar Kijiye

जिस्म तो बहुत संवार चुके रूह का सिंगार कीजिये

फूल शाख से न तोड़िए खुशबुओं से प्यार कीजिये

Pyar Ki Baat

तरस जाओगे हमारे लबों से सुनने को एक लफ्ज भी

प्यार की बात तो क्या हम शिकायत तक नहीं करेंगे

 

Pyar Ke Katre

छलकता है कुछ इन आँखों से रोज़

कुछ प्यार के कतऱे होते है कुछ दर्द़ के लम्हें

Barso Ke Baat Mulaqat

बरसो के बाद होती है मुलाकात

फिर भी रहती है दिल में दिल की बात

नज़रो से करना पड़ता है प्यार

पर नज़र मिलाने के लिये भी करना पड़ता है इंतज़ार

Kon Kahta Hai

कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है…

दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़ वही काफ़ी है

 

Pyar Mohabbat Theek Hai

अच्छा सुनोये प्यार मोहब्बत तो ठीक है

लेकिन मुझे अर्जेंट 2 लाख रूपये बैंक से निकालने है

क्या तुम आज ही शादी कर सकती हो ? 

Pyar Ki Shayari Hindi Me

जरूरी नही की मिठाई खिलाकर ही दुसरो का मुह मीठा करे 

आप मीठा बोलकर भी लोगो को खुशी दे सकते है 

pyar ki shayari hindi me

Pyar Ki Shayari For Girlfriend

पता नहीं मेरा हक है की नहीं फिर भी ना जाने क्यों तुम्हारी देखभाल करना अच्छा लगता है

pyar ki shayari for girlfriend