यूँ गरीब कहकर खुद की तौहीन ना कर ए बदें !
गरीब तो वो लोग है जिनके पास"ईमान" नही !!
तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारों !
सुना है मौत किसी को मुलाक़ात का मौका नही देती !!
हद से ज्यादा खुशी और हद से ज्यादा गम
कभी किसी कौ मत बताओ !
जिंदगी मे लोग हद से ज्यादा खुशी पर नजर
और हद से ज्यादा गम पर नमक जरुर लगाते है !!
शुक्रिया अदा करना और माफ़ी माँगना !
दो गुण जिस व्यक्ति के पास है !
वो सबके क़रीब और सबके लिए अजीज़ होता है !!