सुबह हमें खुद को पिछले दिन से बेहतर बनाने का मौका देती है, लेकिन बहुत कम लोग इस मौके का फायदा उठा पाते हैं
समय-समय पर खुद को Up To Date करते रहिए, वरना 21 वीं सदी में आप जल्दी हीं Out Of Date हो जायेंगे. Out Of Dated व्यक्ति अपना महत्व खोता चला जाता है. और उसके जिंदगी की राह दिन-ब-दिन मुश्किल होती चली जाती है.
दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रह पाते हैं. इसलिए इस लायक बनिए की अपनी जरूरतों और इच्छाओं को खुद पूरा कर सकें
किसी को अपनी कमजोरी मत बताइए, क्योंकि ज्यादातर लोग दूसरों की कमजोरियों का फायदा उठाते हैं