रास्ते अक्सर मिल जाते हैं
बस चलने का ज़ज्बा हो
मंज़िल चूमती कदम तुम्हारी
बस पाने का हौसला हो
इतने मजबूत बनिए कि आप किसी भी परिस्थिति का रुख मोड़ सकें, और इतने लचीले बनिए कि जरूरत पड़ने पर किसी भी परिस्थिति के अनुसार ढल जाइए
प्यार में मिला जख्म कभी नहीं भरता है.
सच्चे रिश्ते तब भी हमारा साथ निभाते हैं, जब मतलबी लोग हमारा साथ छोड़ देते हैं.