Acche Vichar in Hindi ! अच्छे विचार
acche vichar
यदि आप सही है तो आपको
गुस्सा होने की जरूरत नहीं
और अगर आप गलत है तो आपको
गुस्सा करने का कोई हक़ नहीं

manzil
रास्ते अक्सर मिल जाते हैं
बस चलने का ज़ज्बा हो
मंज़िल चूमती कदम तुम्हारी
बस पाने का हौसला हो
mazbooti
इतने मजबूत बनिए कि आप किसी भी परिस्थिति का रुख मोड़ सकें, और इतने लचीले बनिए कि जरूरत पड़ने पर किसी भी परिस्थिति के अनुसार ढल जाइए
Zakhm
प्यार में मिला जख्म कभी नहीं भरता है.
rishte
सच्चे रिश्ते तब भी हमारा साथ निभाते हैं, जब मतलबी लोग हमारा साथ छोड़ देते हैं.