Chahat Shayari
Itni mohabbat dunga tujhe
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे !
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए !!
Har koi ishq ka diwana hai
इश्क दो जिंदगी का अफसाना हैं !
इश्क का अपना ही एक तराना हैं !
पता हैं सब को मिलेंगे सिर्फ आंसू पर
न जाने दुनियाँ में हर कोई क्यूँ इश्क का ही दीवाना हैं !!
Kisi ki burai mat kro
अपनी जुबान से किसी की बुराई मत करो !
क्योंकि बुराईयाँ तुममें भी हैं और ज़ुबान दूसरों के पास भी है !!
Pyar kya hota hai
तड़प के देखो किसी की चाहत में !
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है !
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे !
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है !!
Guzar rhi hai raay unki yado me
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा !
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा !
गुज़र रही है रात उनको यादो में !
कभी उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !!