जी लूँ…कि भूल जाऊँ…लम्हा तेरे साथ का !
माँग लूँ…कि रोक लूँ…दुआ तेरे नाम की !
रख लूँ…या फेंक दूँ…वो तोहफ़ा तेरी याद का !
छेड़ दूँ…कि ना छुऊँ…धुन तेरे प्यार की !
जोड़ दूँ…कि तोड़ दूँ…ये कड़ियाँ एतबार की !
थाम लूँ…कि जाने दूँ…वो परछाईयाँ इज़हार की !
देख लूँ…कि जाने दूँ…ख़्वाब तेरी चाह का !
लिख दूँ…कि रहने दूँ…नज़्म तेरे नाम की !
जीत लूँ…कि हार जाऊँ…ये बाज़ी इंतज़ार की !
सोच लूँ…कि छोड़ दूँ…ख़्याल तेरी याद का !!