तेरी ख़ुशी में अपनी ख़ुशी पाता हूँ !
तुम सिमट जाओ मैं बिखर जाता हूँ !
मिलूँ तुम्हें हर शय के क़तरे में !
यूँ तेरी ख़ुशी में बरस जाता हुँ !!
from : Hindi Quotes